मिहोना: गुबरियाई गांव में दो आरोपियों ने एक युवक के साथ की मारपीट
Mihona, Bhind | Nov 12, 2025 गुबरियाई गांव में मामूली बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात गाली-गलौज और मारपीट तक पहुँच गई। ओर दो आरोपियों ने युबक के साथ मारपीट कर दी।दरअसल राधाकृष्ण नामक युबक के साथ बीरेंद्र और सरनाम नामक आरोपियों ने मारपीट कर दी। बुधवार की शाम 4 बजे राधाकृष्ण नामक युबक अपने घर के बाहर बैठा था तभी किसी बात को लेकर बीरेंद्र और सरनाम नामक आरोपी वहाँ पहुँचे और कहासुनी कर