वैर: बारा खुर्द निवासी कांस्टेबल की सड़क हादसे में निधन, गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मान से की गई अंत्येष्टि
दौसा पुलिस में तैनात हलैना थाना इलाके के गांव बारा खुर्द निवासी कांस्टेबल अवतार गुर्जर की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर राजकीय सम्मान से अंत्येष्टि की गई। दौसा में एक सड़क दुर्घटना में कांस्टेबल अवतार गुर्जर घायल हो गए। जिसके बाद एसएमएस अस्पताल जयपुर में उपचार चल रहा था। जहाँ उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई। शव को पैतृक गांव बारा खुर्द लाए।