पानीपत: राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं को आत्मनिर्भरता का पाठ, कानूनी अधिकारों पर किया जागरूक
पानीपत के इसराना स्थित राजकीय महाविद्यालय में महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान थाना इसराना की एएसआई सीनू कुंडू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने का पाठ पढ़ाया। सीनू कुंडू ने छात्राओं और महिलाओं के मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डाला।