चौरीचौरा क्षेत्र के जंगल मठिया में गुरुवार को धान का खेत काटने के विवाद में दो पक्षो में मारपीट हुई। मारपीट के बाद एक पक्ष ने ट्रैक्टर से कुचल दिया। जिसमें एक पक्ष के एक युवक की एम्स में मौत हो गई। शेष तीन गंभीर रूप से घायल का एम्स में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि है 18 कट्ठा भूमि 17 वर्ष पहले गगड़ा निवासी रोशन सिंह के पट्टीदार से गोपाल से लिया था।