मुसाफिरखाना: निजामुद्दीनपुर के इसौली घाट गोमती नदी में छोड़ी गईं 2 लाख मछलियों के बच्चे, जल संरक्षण व पर्यावरण संतुलन की दिशा में कदम
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जल संरक्षण और पर्यावरण संतुलन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मत्स्य विभाग द्वारा दस नवंबर सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निजामुद्दीनपुर स्थित इसौली घाट पर गोमती नदी में लगभग 2 लाख मछलियों के बच्चे छोड़ी गई कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख मुसाफिरखाना के प्रतिनिधि विकान्त सिंह (विक्कू) ने किया।