कुरई: पेंच में इंटरस्टेट टाइगर ट्रांसलोकेशन का दूसरा दिन मुश्किल भरा, बाघिन दिखी पर डार्टिंग का मौका नहीं मिला
Kurai, Seoni | Nov 30, 2025 पेंच टाइगर रिजर्व से रामगढ़ विशधारी टाइगर रिजर्व (राजस्थान) के बीच चल रहे इंटरस्टेट टाइगर ट्रांसलोकेशन ऑपरेशन का दूसरा दिन भी चुनौतीपूर्ण रहा। रविवार को कैमरा ट्रैप की जांच में बाघिन की ताज़ा तस्वीर मिली, जो लेंटाना झाड़ियों में आराम करती दिखी। लेकिन जलाशय के बेहद पास होने के कारण सुरक्षा जोखिम बना रहा और डार्टिंग संभव नहीं हो सकी।