कोलारस: गांधी पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर टायर फटने से मिनी लोडिंग वाहन पलटा, युवक की मौत
कोलारस थाना क्षेत्र के गांधी पेट्रोल पंप के पास बुधवार को दोपहर 12 बजे फल-फ्रूट से भरा एक मिनी लोडिंग वाहन अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बदरवास निवासी रवि राठौर वाहन के नीचे दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार रवि राठौर अपने साथी कल्ला रजक व दो अन्य लोगों के साथ शिवपुरी से फल खरीदकर बदरवास लौट रहे थे।