बैहर तहसील के ग्राम लूद के सोनू तेकाम शिकायत लेकर आए थे कि उनकी 70 साल से कब्जे की जमीन पर रमेश चौधरी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। सोनू ने मंगलवार लगभग दोपहर 1 बजे बताया कि उसके खेत के पास खसरा न.23/1 रकबा 5.56 हेक्टेयर जमीन है, जिस पर 70-75 साल से उनका कब्जा है। इस जमीन को रमेश चौधरी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है तथा अवैध कब्जा करने से