कैराना: कैराना कोतवाली पुलिस ने कोर्ट से वांछित गांव घिस्सूगढ़ के दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
कैराना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अभियान निरंतर जारी है। इसी के चलते गांव घिस्सूगढ़ निवासी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम प्रवेश उर्फ काला व अंकित है। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्त कोर्ट में विचाराधीन मामले में वांछित चल रहे थे, हालांकि किस मामले में वांछित थे, यह जानकारी अभी साझा नहीं की गई है।