सोनारायठाड़ी ब्रह्ममोतरा पंचायत के देवनाथडीह निवासी ने सातेडीह निवासी पर मारपीट कर घायल करने नगदी सहित अन्य सामग्री छीन लेने का आरोप लगाया बताया कि घायल रांची से घर आ रहा था इसी बीच लखोरियामोड के समीप मारपीट कर नगदी व विभिन्न सामग्री छीन लिया उन्होंने इसकी जानकारी थाने में भी दी है फिलहाल सीएचसी से घायल को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया है।