लक्ष्मीपुर: कुकुरझप डैम में धूप सेकता मिला मगरमच्छ, वीडियो हुआ सामने
बढ़ती ठंड से बचने के लिए धूप का सहारा लेते एक मगरमच्छ का वीडियो शुक्रवार 7 बजे से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो कुकुरझप डैम क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां मगरमच्छ खुले में आराम करते दिखाई दे रहा है। ठंड बढ़ने के साथ जलीय जीवों के व्यवहार में ऐसे बदलाव को स्वाभाविक माना जा रहा है।