करेली: करेली अस्पताल में 20 घंटे बाद भी नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम, परिजनों का हंगामा, पाड़ाझिर नदी में बहा था युवक
नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। पाड़ाझिर नदी में बहे युवक का शव मिलने के 20 घंटे बाद भी पोस्टमॉर्टम नहीं किया गया। इससे नाराज परिजनों ने पीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन किया वही आज बुधवार 12:00 परिजनों ने पीएम हाउस के सामने प्रदर्शन किया साथी विभाग ने लापरवाही बरतने ने वाले डॉक्टर पर कार्यवाही करने की बात कही गई