अरवल: अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को समझाया और शव का पोस्टमार्टम कराया
Arwal, Arwal | Nov 30, 2025 अरवल जिले के सोहसा मैनपुरा मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई लूना पर सवार होकर दुकान खोलने के लिए कलेर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे बालू लोड ट्रक की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शवों को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया।