रतलाम: ज़िला स्तरीय जनसुनवाई में दो महिलाओं ने ज़मीन की समस्या बताई, अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का निर्देश
Ratlam, Ratlam | Sep 16, 2025 रतलाम जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में हुई आयोजित जनसुनवाई में भगवंती बाई पति गिरधारी निवासी रावटी ने बताया कि मेरे द्वारा जमीन का सीमांकन करवाने हेतु लोकसेवा केंद्र पर आवेदन दिया गया था, जिसकी रसीद राजस्व निरीक्षक को दी गई थी एवं चालान भी भरा गया था किन्तु लापरवाही या मेलजोल के कारण मेरी जमीन केशवलाल पिता लक्ष्मण गुर्जर के नाम कर दी गई।