बेरमो: बेरमो में कोयला चोरी का काला साम्राज्य ध्वस्त, गांधीनगर पुलिस और CISF की कार्रवाई तेज
Bermo, Bokaro | Nov 29, 2025 बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में अब काले कोयले की तस्करी पर रोक लगाने के लिए गांधीनगर पुलिस और CISF की कार्रवाई तेज हो गई है।शनिवार समय लगभग साढ़े दस बजे बताया गया कि अब बेरमो में अवैध कोयला की तस्करी पर पुलिस और CISF सख्त हो गई है।बताया गया कि सीसीएल प्रबंधन, गांधीनगर थाना पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने चरकपनिया व आसपास के इलाकों में जब छापेमारी शुरू की।