मड़िहान: संत नगर थाना क्षेत्र के मलुआ गांव में सास-बहू के बीच विवाद, महिला सास ने पिया सिंदूर, हालत गंभीर, इलाज जारी
बताते चले कि संत नगर थाना क्षेत्र के मलुआ गांव में बहु से विवाद के बाद 45 वर्षी महिला सास सिंदूर घोलकर पी लिया हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे पटेहरा पीएचसी में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। रविवार की दोपहर लगभग 2:00 बजे महिला सास अपनी बड़ी बहू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि महिला सास ने आवेश में आकर सिंदूर का सेवन कर लिया।