आज़मगढ़: मुबारकपुर पुलिस ने हत्या के अभियोग में पियरोपुर निवासी अवधेश के घर से अभियुक्त योगेंद्र यादव को गिरफ्तार कर चालान किया
वादिनी रिया पुत्री स्व पतिराज यादव ग्राम पियरोपुर थाना मुबारकपुर में 27 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:00 बजे तहरीर दी थी कि मेरे पिता दूध बेचने जा रहे थे तभी दो बाइक सवार ने गोली मार कर हत्या कर दी के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सोमवार की सुबह योगेंद्र यादव पुत्र लोरिक यादव ग्राम शिवपुर थाना महाराजगंज आजमगढ़ को अवधेश केघर से गिरफ्तार कर चरण कर दिया