चंदौसी: थाना कुढ फतेहगढ़ पुलिस ने गांव अटवां के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से बरामद हुई एलईडी टीवी
थाना कुढफतेगढ़ पुलिस द्वारा आज दिन बुधवार शाम 4:00 के करीब 01 नफर वांछित विजय बाल्मिकी पुत्र छोटे लाल बाल्मिकी निवासी अटवा थाना कुढफेतहगढ जनपद संभल को गिरफ्तार किया गया है जिसके द्वारा बीते समय में जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था अभियुक्त बाक्षित चल रहा था अभियुक्त को शाम5:00 के करीब समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया