रतलाम: अभिनंदन होटल के पास गाड़ी के सामने आया घोड़ा, डिवाइडर पर चढ़ी गाड़ी, घोड़ा घायल
Ratlam, Ratlam | Nov 30, 2025 शहर में नहीं थम रहा है हादसों वह दुर्घटनाओं का सफर लगातार हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे ही कई नजारे हाईवे पर देखे जा सकते हैं ऐसा ही नजारा रविवार को फिर देखने को मिला जानकारी के अनुसार नामली से बदनावर जा रहा चार पहिया वाहन जैसे ही अभिनंदन होटल के पास पहुंचा तो रविवार को 12:00 के आसपास अचानक वाहन के सामने घोड़ा रोज़ आ गया और फिर गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई।