पनागर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह कंदराखेड़ा हनुमान मंदिर के पास दबिश देते हुए अवैध मादक पदार्थ गाँजे के तस्करी कर रहे आरोपी रामकृपाल पटेल निवासी कंदराखेड़ा को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से पॉलीथिन ने करीब 230 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जब्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।