रीगा: 74 वर्षीय बुजुर्ग वृद्धा पेंशन के लिए बरसों से लगा रहे थे ब्लॉक का चक्कर, डीएम ने लिया संज्ञान
Riga, Sitamarhi | Sep 17, 2025 रीगा प्रखंड का पंचायत पोसुआ पटनिया निवासी 74 वर्षीय रामश्रेष्ठ पूर्वे वृद्धा पेंशन के सुविधा लेने के लिए वर्षों से ब्लॉक का चक्कर लगाना पड़ रहा था इस मामले में सीतामढ़ी डीएम रिची पांडे को इसकी सूचना मिली जिसके बाद डीएम ने एक्शन लिया है।