चौसा थर्मल पावर प्लांट के प्रभावित किसानों मजदूरों और पौनी समेत अन्य हितधारकों को जल्द मुआवजा और रोजगार में प्राथमिकता मिलेगी। यह आश्वासन भारत सरकार के ऊर्जा सचिव पंकज अग्रवाल ने मंगलवार को सांसद सुधाकर सिंह के नेतृत्व में पहुंचे पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को दिया।बैठक में ऊर्जा सचिव ने कहा कि सभी प्रभावितों को कानून के अनुरूप उनकी देनदारियां चुकाई जाएंगी।