गुमला: बाइक सवार ने गाभिन गाय को मारी टक्कर, तीन घायल, गाय व बछड़े की मौत
Gumla, Gumla | Nov 12, 2025 गुमला सदर प्रखंड क्षेत्र के घाघरा लोहरदगा रोड पर कटवा नदी के समीप में मंगलवार की रात को तेज रफ्तार एक बाइक ने गाभिन गाय से टकरा गई जिससे मौके पर गाय और बछड़े की मौत हो गई जबकि बाइक में तीन युवक सवार थे तीनों घायल हो गए।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया बताया जाता है कि गुमला से घाघरा बाइक पर तीन युवक जा रहे थे तभी गाय सड़क पार करने के दौरान टकरा गया।