मेराल: अति पिछड़े आदिवासी बहुल गांव में 250 ज़रूरतमंदों के बीच गर्म वस्त्रों का वितरण
आनंदमार्ग प्रचारक संघ, शाखा-मेराल के रजत जयंती के विशेष अवसर पर सोमवार को आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के द्वारा प्रखंड के अति पिछड़ा आदिवासी बहुल गांव रामबांध में शिविर लगाकर जरूरतमंदों के बीच गर्मवस्त्र का वितरण किया गया। सर्दियों के मौसम में गर्म कपड़ों का वितरण मानवता की भलाई और सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से लोगों के बीच श्वेटर, जैकेट, इनर, टोपी, मोफ्लर