जावरा: ग्राम खेड़ा खेड़ी कालबेलिया डेरा में एक व्यक्ति से चार लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Nov 4, 2025 ग्राम खेड़ा खेड़ी निवासी रमेश नाथ पिता बापू नाथ उम्र 36 साल निवासी ग्राम कोटडी थाना तालजिला रतलाम में थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि ग्राम खेड़ा खेड़ी कालबेलिया डेरा में 3 नवंबर को शाम के 5:00 बजे चार लोगों ने मेरेसाथ मारपीट की थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विक्रम सिंह मैं आज 4 नवंबर को सुबह 10:30 बजे बताया मामला दर्ज किया।