सिद्धमुख: न्यांगल छोटी के एक अनाथ एवं दोनों पैरों से दिव्यांग ने अपने परिजनों पर लगाया मारपीट और संपत्ति हड़पने के प्रयास का आरोप
न्यांगल छोटी के एक अनाथ एवं दोनों पैरों से दिव्यांग ने अपने ही परिजनों के खिलाफ उसके घर में घूसकर घर तोडऩे व जमीन जायदाद व घर हड़पने व मारपीट करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए राजगढ थाने में रिपोर्ट दी है। राजगढ थाने में अमित पुुत्र सत्यप्रकाश निवासी न्यांगल छोटी ने बताया कि उसके माता पिता का देहान्त हो चूका है व वह दोनों पैरों से 70 प्रतिशत दिव्यांग है।