महुआडांड़: अंबाकोना में जंगली भालू ने 60 वर्षीय वृद्ध पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महुआडांर प्रखंड के ओरसा पंचायत अंतर्गत अंबाकोना ग्राम निवासी 60 वर्षीय वृद्ध चिरना नगेसिया रोज की तरह अपनी खेत की निगरानी करने जा रहा था, तभी जंगली भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पंचायत की मुखिया अमृता देवी ने एंबुलेंस मंगा कर घायल को परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांर भेजो इलाज के लिए।