बसिया: बसिया पुलिस ने अवैध बालू ले जा रहे एक हाइवा को किया ज़ब्त
Basia, Gumla | Dec 2, 2025 बसिया थाना प्रभारी कृष्णा कुमार को गुप्त सूचना मिली रात्रि करीब 2:00 बजे मोरेंग पंचायत के पास रांची सिमडेगा मुख्य पथ पर एक हाईवा में बालू ले जाया जा रहा हैं,सूचना मिलते ही बसिया थाना प्रभारी कृष्णा कुमार दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुँचे।जहां हाईवा चालक पुलिस को आते देखकर हाईवा को रोड में ही खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकला।