गोलमुरी-सह-जुगसलाई: कदमा में केरला पब्लिक स्कूल के बाहर बाहरी युवकों ने दो छात्रों पर हमला कर किया जख्मी, मचा बवाल
कदमा थाना क्षेत्र के केपीएस कदमा स्कूल के बाहर गुरुवार को 11 बजे स्कूल के दो छात्रों पर बाहरी युवकों ने हमला कर दिया। इन युवकों ने दोनों छात्रों की जमकर पिटाई की। दोनों छात्र आपस में भाई हैं। इस हमले में यह दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका सर फट गया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और दोनों छात्रों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गए।