पुरवा: भांवर के समय दुल्हन लापता, बारात बिना दुल्हन के लौट गई, पुरवा कोतवाली क्षेत्र का मामला
Purwa, Unnao | Dec 1, 2025 पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव में भांवर के समय दुल्हन लापता हो गई है। बारात बिना दुल्हन के ही बारात वापस लानी पड़ी है। पिता ने गांव के ही युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर कर भाग ले जाने का शक जताया है। उधर दुल्हन के लापता होने के बाद बारात को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा है। पिता ने पुलिस से शिकायत की है मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।