देेवगढ़: मोबाइल छोड़ो, मैदान आओ! जीरण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रशासक चंद्रभान सिंह ने नई पीढ़ी को दिया संदेश
मोबाइल छोड़ो, मैदान आओ! जीरण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रशासक चंद्रभान सिंह का नई पीढ़ी को संदेश। देवगढ़ की जीरण में आयोजित तीन दिवसीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का सफल समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जीरण के प्रशासक चंद्रभान सिंह चुण्डावत ने विजेताओं को मैडल व परितोषिक प्रदान किए। चंद्रभान सिंह चुण्डावत ने नई पीढ़ी से मोबाइल से दूर रहने का आह्वान करते