बरही: आदि कर्म योगी अभियान के तहत चेचकपी में किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण
चेचकपी में किसानों के बीच सरसों का बीज वितरण किया गया बरकट्ठा प्रखंड के चेचकपी में बुधवार दोपहर 2:00 बजे झारखंड सरकार कृषि विभाग द्वारा दिया हुआ सरसों का बीज कई किसानों के बीच आदि कर्म योगी अभियान के तहत वितरण किया गया।जो आदि सेवा केंद्र के अंतर्गत आते हैं जिसमे धोबारी पचरुखी तिलैया खारियो एवं इस गांव से सटे हुए गांव में कई गांव