पोलायकलां: पोलाय कला मंडी में प्याज-लहसुन की आवक शुरू, दो दिन बाद मंडी खुलने पर जानें ताज़ा भाव
पोलाय कला कृषि उपज मंडी में दो दिनों के अवकाश के बाद सोमवार को कामकाज फिर से शुरू हो गया। मंडी खुलने से पहले ही किसानों के ट्रैक्टरों की लंबी कतारें लग गई थीं। मंडी प्रभारी विष्णु प्रसाद परमार ने सोमवार शाम 6 बजे बताया कि मंडी में प्याज की आवक 20,000 कट्टों की रही। विभिन्न श्रेणियों में प्याज के भाव 1000 रुपये से लेकर 1100 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए