किच्छा: किच्छा में धान की लिमिट पूरी होने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
किच्छा मंडी में इन दिनों किसानों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंडी के कई धान खरीद केंद्रों की लिमिट पूरी होने के कारण किसानों की फसल मंडी परिसर में ही पड़ी हुई है। तौल न होने और भुगतान में देरी को लेकर किसान लगातार नाराज़ हैं। किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से अपनी फसल तुलवाने के लिए मंडी का चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही