हज़ारीबाग: फुटपाथ दुकानदारों पर बार-बार कार्रवाई से आक्रोश, संघ अध्यक्ष ने प्रशासन से की गुहार
हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार नगर निगम द्वारा बार-बार फुटपाथ दुकानदारों पर बुलडोज़र चलाए जाने से फुटपाथ दुकानदारों में भारी आक्रोश है,फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को चार बजे नगर आयुक्त से मिलकर आग्रह किया है कि वे पहले ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर ध्यान दें, ताकि आम जनता को परेशानी न हो।