वैर: भौडा गाँव में चारागाह भूमि से अवैध खनन की रोकथाम को लेकर धरना दे रहे ग्रामीणों और पशुपालकों ने SDM को दिया ज्ञापन
Weir, Bharatpur | Nov 12, 2025 भौडा गाँव चारागाह भूमि से अवैध खनन की रोकथाम को लेकर धरना दे रहे ग्रामीण व पशुपालकों ने उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा को ज्ञापन सौपा। जिसमें क्रेशर व खनन संचालक द्वारा झूठी रिपोर्ट करने पर उनसे निजात दिलाने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेख किया है की भौडागांव में पिछले कई वर्षों से ग्राम के चारागाह के पास खनन लीज संख्या 03/93 मौजूद है।