नवलगढ़: गोठड़ा में सीमेंट कंपनी के कर्मचारियों का प्रदर्शन, वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर धरना जारी
नवलगढ़ के गोठड़ा स्थित श्री सीमेंट कंपनी के कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा। कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कंपनी गेट के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से समस्याओं के समाधान नहीं किए गए हैं। कर्मचारियों ने प्रबंधन को सौंपे ज्ञापन में प्रतिदिन वेतन में ₹200 की वृद्धि की मांग की है।