कोंडागांव: कोण्डागांव के अड़काछेपड़ा वार्ड स्थित मां काली भैरव मंदिर में काल भैरव जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन
जिला मुख्यालय कोण्डागांव के आड़काछेपड़ा वार्ड स्थित ॐ मां सिद्धेश्वरी चंडी देवी मंदिर (मां काली भैरव मंदिर) में वार्षिक काल भैरव जयंती महोत्सव का आयोजन 11 व 12 नवंबर की मध्यरात्रि में 2 बजे श्रद्धा एवं भक्ति भाव से संपन्न हुआ। रांची वाले भैरव बाबा की कृपा और आशीर्वाद से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भैरव भक्तों की उपस्थिति रही।