जरमुण्डी: जरमुंडी हटिया के पास बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति घायल, जरमुंडी अस्पताल में भर्ती
Jarmundi, Dumka | Nov 10, 2025 जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी प्रखंड के जरमुंडी हटिया के समीप सोमवार 6:00 बजे अपने घर की ओर जा रहे एक व्यक्ति को तेज गति में जा रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी।इस घटना में घायल व्यक्ति का एक पैर टूट गया घटना के बाद तुरंत घायल को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोटो के माध्यम से पहुंचाया गया।चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है इलाज।घायल दर्द से बेचैन है।