सकलडीहा: अमादपुर काली मंदिर के पास धानापुर पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
एसपी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत धानापुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त नीरज यादव पुत्र निर्गुण यादव धानापुर थाना क्षेत्र के बड़ी रमरजाय गांव का निवासी है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।