मारवाड़ जंक्शन के राणावास नगर में आज जैन साध्वी काव्य लता जी का भव्य मंगल प्रवेश हुआ ,श्री जैन मानव हितकारी संघ राणावास के अध्यक्ष मोहनलाल गादिया संस्थान के डायरेक्टर जबर सिंह एवं पदाधिकारी द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ साध्वी जी का मंगल प्रवेश करवाया, इस मौके पर सैकड़ो ग्राम वासी भी उपस्थित हुए।