भिनगा: सीएमओ कार्यालय भिनगा में विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी, CMO ने कहा- एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ न करें भेदभाव
सीएमओ कार्यालय भिनगा में विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी में सीएमओ डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा एचआई संक्रमित व्यक्तियो के साथ भेदभाव न करें और न करने दे। एचआई का संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के साथ बैठने, साथ खाना खाने, हाथ मिलाने व गले मिलने से नही होता है।यदि कोई व्यक्ति किसी एचएआईवी संक्रमित व्यक्ति संग र्दुव्यवहार करे तो उसकी जानकारी विभागीय अधिकारियो को जरुर दे।