दुलमी: राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा द्वारा इचातु सरना स्थल पर झंडा गड़ी कार्यक्रम का आयोजन
Dulmi, Ramgarh | Nov 9, 2025 राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा दुलमी प्रखंड इकाई के तत्वाधान में रविवार को 3:00 बजे आदिवासी समाज की एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता भुवनेश्वर मुंडा व संचालन अजय वेदिया ने किया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की 10 नवंबर यानि कल सरना स्थल पर झंडा गाड़ी कार्यक्रम किया जाएगा