गाडरवारा: तेंदूखेड़ा: विधायक विश्वनाथ सिंह ने चौपाटी की नींव रखी, ₹1269000 की लागत से होगा निर्माण
तेंदूखेड़ा विधायक ने आज तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 9 के मंगल भवन के पास चौपाटी की नींव रखी और भूमि पूजन किया बताया जा रहा है कि 12 लाख 69000 की कीमत से इस चौपाटी का निर्माण होगा जहां लोगों को नया रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही लोगों के उठने बैठने और आपस में संवाद करने के लिए एक उचित स्थान भी मिलेगा