बुढ़नपुर: अतरौलिया विधायक डॉ संग्राम यादव ने मदन पट्टी व बढ़या गांव में आरसीसी का लोकार्पण किया
आजमगढ़ जिले के अतरौलिया के बढ़या व मदनपट्टी गांव में आज सोमवार को चार बजे अतरौलिया विधायक डॉ संग्राम यादव ने 229 मीटर,270 मीटर आरसीसी मार्ग का लोकार्पण किया गया।विधायक डॉ संग्राम यादव ने विपक्ष पर निशाना साधा कहा कि भाजपा सरकार एक दूसरे को आपस में लड़ाने का काम कर रही है।जो जाति धर्म के नाम पर लड़ा रही है।जनता को गुमराह कर रही है।