पाटी: संत व परिक्रमावासी का जत्था बोकराटा पहुँचा, ग्रामवासियों ने किया जोरदार स्वागत, यात्रा में 130 परिक्रमावासी शामिल
Pati, Barwani | Nov 5, 2025 विश्व शांति व जनकल्याण की मंगल कामना को समर्पित अखंड़ हरि नाम संकीर्तन और रामधुन मंडली के साथ की जा रही नर्मदा परिक्रमा यात्रा में शामिल संतों व श्रद्धालुओं का आगमन बोकराटा में हुआ। परिक्रमावासियों के इस पावन आगमन पर ग्राम ग्रामवासियों ने पुष्पवर्षा कर सभी का स्वागत किया। 130 श्रद्धालुओं ने 25 अक्टूबर को चारुकेश्वर आश्रम से नर्मदा परिक्रमा शुरू की।