ऊंचाहार: मदारीपुर गाँव में अराजकतत्वों ने पुआल के ढेर में लगाई आग, हुआ हजारों का नुकसान
ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के मदारीपुर गाँव में अराजकतत्वों द्वारा पुआल के ढेर में आग लगाये जाने का मामला सामने आया है।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।गुरुवार की सुबह गाँव निवासी अरुण यादव ने बताया कि,उसके खेत में दो बीघे धान की फसल के पुआल का ढेर लगा हुआ था।जिसमें अराजकतत्वों ने आग लगा दी।सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की है।आग लगने से दस हजार कीमत का नुकसान हुआ है।