विदिशा नगर: सोमवार दोपहर SATI के पास बहन को मैसेज करने से मना करने पर युवक ने भाई को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसएटीआई कॉलेज के सामने सोमवार दोपहर 2 के लगभग चाकू बाजी की घटना सामने आई है। घायल युवक ने बताया कि उनकी बहन को कॉलेज का एक विद्यार्थी मैसेज कर परेशान करता था, उसे मैसेज ना करने की समझाइए देने के लिए बातचीत करने गए थे। आरोपी ने उनके हाथ में चाकू मार दिया समय रहते लोगों ने रोका बाद में युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया