नरहरपुर: ग्राम दुधावा में फिर दिखा भालुओं का आतंक, मोहल्ले वासियों में दहशत का माहौल
नरहरपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम दुधावा में एक बार फिर भालूओ का आतंक देखने को मिला है।जिसमें प्रभात यादव के घर में तीन भालुओ ने घुसकर खूब उत्पाद मचाए है और घर में रखे राशन सामग्री को चट कर दिया है।जिसके वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वही भालूओ के आने के क्षेत्र में लोगों में दशरत बना हुआ है।