लालगंज: हंडौर के पास नेशनल हाईवे पर शव रखकर जाम लगाने के मामले में पुलिस ने कसा शिकंजा, 22 नामजद के खिलाफ दर्ज किया केस
नेशनल हाईवे पर मृतक का शव रखकर जाम को लेकर लीलापुर पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने बाइस नामजद तथा चालीस से साठ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सड़क जाम करने तथा पुलिस फोर्स से धक्कामुक्की करने आदि को लेकर केस दर्ज किया है। थाने के दरोगा शहंशाह खान ने दी गयी तहरीर में कहा है कि बीती सत्ताईस नवम्बर को करेंट से हण्डौर बलदियान गांव के गोरे लाल सरोज के पुत्र